Up Polytechnic Application form postpone2021



नमस्कार दोस्तो  हम up polytechnic में एडमिशन लेने के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भरते है,अगर आपने अभी फॉर्म नही भरा है, तो आपके लिए खुशखबरी है,कि कोरोना वायरस के चलते संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ०प्र०, लखनऊ ने फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दिया है , आज इसी सब्जेक्ट पर बात करेंगे।

  
Jeecup application form postpone2021


JEECUP 2021 के फॉर्म के आवेदन की तिथि बढ़ जाने के संबंध में -

जैसा कि आप लोग सब जानते है, कि इस समय कोरोना काल चल रहा है, इसकी बजह से सब कुछ देर से हो रहा है, इसी बीच जो स्टूडेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला लेना चाहते है,और फॉर्म नही भरा है, वो लोग फॉर्म भर सकते है।पहले 30 अप्रैल लास्ट डेट थी लेकिन अब बोर्ड ने डेट को  15 जून तक बढ़ा दिया ,अतः अब आप लोग  इस लिंक jeecup.nic.in के माध्यम से फॉर्म भर सकते है।


Last date Apply online 

15/06/2021

Apply online jeecup form

Click Here


What is Jeecup-  jee cup का फुल फॉर्म joint entrance examnation council uttar pradesh होता है, यह ऐसा परिसद है , जो स्टूडेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा करना चाहता है, वो jeecup के माध्यम से प्रवेश परीक्षा दे कर पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन ले सकता है, इसमे 9 group होते है, जो छात्र Engineering or Technology कोर्स में एडमिशन लेना है, वो (A) Group से फॉर्म भरेंगे, और जो लोग lateral entry से इंजीनियरिंग कोर्स में सीधे दूसरे साल में एडमिशन लेना चाहते है, वो (K) Group से फॉर्म भरेंगे।

जो लोग pharmacy का कोर्स करना चाहते है, वो (E) Group से फॉर्म भर सकते है।


* ग्रुप वाइज सब का क्वालिफिकेशन अलग अलग होता है।

(A) Group के लिए दसवीं पास होना चाहिए ।


(K) Group के लिए बारहवीं (PCM) पास होना चाहिए।


(E) Group से फॉर्म भरने के लिए बारहवीं (PCMB) पास होना चाहिए।


Jeecup entrance exam date 2021 -    अभी बोर्ड ने परीक्षा की डेट को लेकर कोई निर्णय नही लिया है,कि एंट्रेस एग्जाम कब होगा,मेरे हिसाब से पिछले ईयर के अनुसार इस बार सेप्टेम्बर महीने में एग्जाम हो सकता है, ।


अतः आप सब लोग परीक्षा की डेट को लेकर परेशान न हो ओर अपनी तैयारी जारी रखे।

     
Jeecup2021



Important link-


Top ten up Polytechnic college

Click Here

Polytechnic में कौन कौन सी branch होती है।

Click Here

Official Website of Jeecup

Click here



अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे ,तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें-

धन्यवाद!

No comments:

Hi friends agar post helpful ho to comment and share kre .
Thanks for visit this website.

Theme images by pixhook. Powered by Blogger.