पेन्ट टेक्नोलॉजी के छात्र ट्रेनिंग व जाॅब के लिए किन-किन उद्योगों मे रिज्यूमे अप्लाई कर सकते हैं-

छात्रों की फाइनल  सेमेस्टर की परीक्षा के बाद प्रैक्टिकली नाॅलेज व इक्सपीरियन्स की जरूरत होती है जिसके लिए छात्र कोई न कोई इन्डस्ट्री मे resume  अप्लाई करते है,
आज हम यह डिस्कस करेंगे,कि पेन्ट टेक्नोलॉजी के छात्र कौन-कौन सी industry मे resume जमा करेंगे।
हम निम्नलिखित इन्डस्ट्री मे जाॅब के अप्लाई कर सकते हैं। 

Paint technology job and Opportunities

1- पेन्ट के कच्चे माल के उद्योगों मे-ये इन्डस्ट्री निम्नलिखित है।

बाइंडर मनुफैक्चर इन्डस्ट्री मे- जहाॅ पेन्ट के Raw material जैसे-binder,drier,additive आदि ,बनायें है।वहां पर पेन्ट टेक्नोलॉजी के छात्र जाॅब कर सकते है।इस इन्डस्ट्री मे manufacturing department, testing department, विपणन आदि भागों में कार्य कर सकते हैं। 

पिगमेंट व एक्टेन्डर उद्योग में-Pigment industry मे training के लिए  निम्नलिखित Industry पर Email के through resume submit कर सकते हैं।

(a)-BHAWANI PIGMENT PVT. LTD.

(b)-MANALI PIGMENT PVT. LTD.

©-AVDHOOT PIGMENT PVT. LTD.

(d)-INDIAN CHEMICAL INDUSTRIES AHEMDABAD GUJARAT 

(e)-AMI PHTHALO PIGMENT PVT. LTD.

और अन्य पिगमेंट कम्पनी के बारे मे google मे जाके खोज सकते है।

आप इन सभी कम्पनी की Official website मे जाकर ई-मेल के द्वारा resume submit  कर सकते हैं। 

2-Paint industry मे-छात्र निम्नलिखित पेन्ट इन्डस्ट्री मे Production officers,quality control ,testing lab,marketing,आदि पद पर निम्नलिखित कम्पनी मे जाॅब कर सकते है।
*Fresher student सबसे पहले एक्सपीरियंस के लिए निम्नलिखित कम्पनी पर Apply कर सकते हैं। क्योंकि बिना practically knowledge व experience के बड़ी कम्पनी फ्रेशर को भर्ती नही करते है।
इसलिए ट्रेनिंग के लिए निम्नलिखित कम्पनी पर फाॅर्म भर सकते है।

(a)PUSHKER PAINT INDUSTRY PVT. LTD. LUCKNOW 

(b)-TARALAC PAINT PVT. LTD.

©- ADITYA PAINT INDUSTRIES 

(d)- Waverley Paint pvt.ltd. Noida

(e)-Setwell Coatings pvt. Ltd. Mathura

(d)-Singhal Paints Pvt Ltd

आदि कम्पनियो मे resumeजमा कर सकते हैं, इसके बाद और अधिक जानकारी के लिए गूगल मे और भी पेन्ट इन्डस्ट्री के बारे सर्च कर सकते हैं। 
जैसे ही आपके पास एक्सपीरियंस हो जायेगा, उसके बाद आप निम्नलिखित कम्पनी मे जाॅब करने के Eligible है।
  • Asian Paint Pvt. Ltd.
  • Kansai Nerolac Paint Industries 
  • Berger Paint india ltd.
  • Akzonobel Paint
  • Nippon Paints
  • British Paint
  • Shalimar Paints 
  • Jutan Paints pvt ltd
  • Jenson and nicholson Paints Pvt ltd

आदि की Website मे जाकर E-mail के Contact कर सकते है।

3-INK INDUSTRY में-Paint के Students निम्नलिखित ink industry मे जा सकते है।
1-Toyo Ink india Pvt. Ltd.
2-Spectra ink & coating Pvt. LTD.
3-Flexo ink india
4-Printwell ink industries 
5-Sunprint ink industries 
आदि। 

4-Paint Application Industries-अर्थात जिस कम्पनी मे  पेन्ट का Application होता है,इसके अन्तर्गत Automotive या Automobile Industry आती है,Auto secter के पार्ट मे भिन्न भिन्न तकनीकी से पेन्ट किया जाता है।
  • Motherson Automotive technologies and Engineering 
  • Ashok leyland Pvt.Ltd.
  • Mahindra Automobiles 

इसके अलावा जिस इन्डस्ट्री मे पेन्ट का इस्तेमाल होता है,जैसे-Leather Industry,Ceramic ,Textile,Paper and Plastic आदि Industry मे job कर सकते हैं। 

*अभी-अभी मेरे दोस्तों का  Govt. Polytechnic Kanpur के प्लेसमेंट ऑफिसर के द्वारा Motherson Automotive industries मे ट्रेनिंग पद के लिए चयनित किया गया है। 
Paint technology training latter


अगर इस पोस्ट को लेकर आपके पास कोई सवाल या सलाह है,तो हमे हमारे ई-मेल आईडी या कामेंट करके हमे बता सकते है।
धन्यवाद्!

No comments:

Hi friends agar post helpful ho to comment and share kre .
Thanks for visit this website.

Theme images by pixhook. Powered by Blogger.