INTRODUCTION


आज हम pigment and extender सब्जेक्ट का पहले चैप्टर के Important question व heading के बारे मे डिस्कस करेंगे।
जैसे-Concept of colour phenomenon, what is a pigment,classification of pigment,testing of pigment as a- colour,specific gravity,texture, hiding power,Oil Absorption, bulking value, Refractive index ,reduction power,tinting strength ,definition of dyes ,lake pigment and tonner आदि।


Concept of colour phenomenon-जब के ऊपर Light Incident होती है,कुछ  light Absorb हो जाती है।और कुछ Light परावर्तित होती है,तो परावर्तित प्रकाश से जो रंग प्राप्त होता है।यह object का colour होता है।
Pigment and paint definition


Definition of Pigment-यह एक पाउडर होता है,जो एक सूक्ष्म partical  होते है,पिगमेंट कणो का आकार लगभग 0.2 MM से  लेकर 20 MM तक होता है। पेन्ट मे pigment  ही रंग प्रदान करता है। यह Binder में insoluble होता हैं।
यह पेन्ट मे निम्नलिखित गुण प्रदान करता है, As-
1-यह अपने रंग से वस्तु को सुन्दर व आकर्षक गुण देता है।
2-यह Hiding power भी पेन्ट को देता,जिससे लोहे,लकडी आदि की सरफेस छिप सकें। 
3- Pigment ,paint को protective property भी देता है, जिससे Metal ,steel surface पर  exterior या Atmospheric defect as-Sunlight,acid rain और जंग आदि से Surface बची रहे।
Types of pigment


Classification of Pigment-इसे दो भागों में बांटा गया है। 
1- Organic Pigment


2-Inorganic Pigment


Organic Pigment-इसमे Extender,Natural व white pigment नहीं पाये जाते हैं, इसमे only true colour pigment पाये जाते हैं। जो mixture को रंग प्रदान करता है। inorganic pigment की अपेक्षा organic pigment का प्रयोग कम होता है।
क्योंकि इसकी exterior durability low होती है।
यह चार प्रकार का होता है। 

(a)-Metallic Pigment-इसमे मेटल के गुण पाये जाते हैं,जैसे-जिंक पिगमेंट। 


(b)-Nacrious Pigment-यह कोटिंग मे मोती जैसी चमक प्रदान करता है।


(c)-Leuminipaint Pigment-ये पिगमेंट अंधेरे मे चमक प्रदान करता है।


(d)-Antifouling Pigment-ये पिगमेंट पेन्ट फिल्म को जैविक संक्रमण से बचाता है।जैसे-  Hgo2,क्यूप्रिक क्लोराइड आदि। 


Inorganic pigment- इसमे Extender,white Pigment या Tio2व True pigment आदि पाये जाते हैं।इसकी exterior durability good होती है,इस पिगमेंट का प्रयोग इन्डस्ट्री में बहुत अधिक होता हैं। 
यह दो प्रकार का होता है।

(A)-EXTENDER-ऐसे पिगमेंट जिनका प्रयोग पेन्ट का VOLUME बढ़ाने मे किया जाता है। ये पेन्ट का आयतन बढ़ाने के साथ उसकी कीमत को कम कर देता है ,परन्तु उसके मुख्य गुणों को प्रभावित नही करता है।ये रंगहीन होते हैं, यह transparent film प्रदान करता है, इसमे hiding power नहीं होती है।
इसे दो प्रकार का होता है। 
1-Natural-सिलिका,बैराइट आदि। 
2-Synthetic- CaCo3(PPT Form मे), BaSo4 Etc.


(B)-True Pigment-ये वार्निश को पेन्ट बनाने के लिये अर्थात् रंग व अपारदर्शीता प्रदान करने के लिए use किया जाता है। 
ये भी दो प्रकार का होते हैं। 
1-White pigment- जैसे-Tio2,Zno2  Etc.


2-Colour Pigment-ये विभिन्न प्रकार के होते है।
a-Natural- as- Red Oxide etc.
b-Synthetic- as- Pbcr2o4,माॅलिब्डेट ऑरेंज etc.


Pigment के Properties का Test- किसी भी पिगमेंट को प्रयोग करने से पहले  pigment के गुणों के बारे में जानकारी लेना अतिआवश्यक है, क्योंकि यही पिगमेंट का  गुण पेन्ट की परफार्मेंस को निर्धारित करता है।इसके निम्नलिखित गुण है।जैसे-
(A)-Colour-पेन्ट को colour प्रदान करना ,पिगमेंट  का मुख्य कार्य होता है, इसका चुनाव सभी लोग अपनी इच्छानुसार करते है।

(B)-Specific gravity-यह Pigment के भार के बारे मे जानकारी देता है।अगर स्पेसिफिक ग्रेविटी का मान अधिक है,तो पिगमेंट का भार भी अधिक होगा।अगर कम तो पिगमेंट का भार कम होगा।
पिगमेंट के लिए specific gravity का मान 1.8 से लेकर 8.8 के बीच होता हैं। 

©-Texture- इसका यह मतलब है,कि जब पेन्ट को किसी surface पर अप्लाई करते हैं, तो सरफेस की बनावट कैसी होगी, यह गुण पिगमेंट पर निर्भर करती है। 

(D)-Hiding power-पिगमेंट के द्वारा किसी भी सतह को छुपा देने की क्षमता को हाइडिंग पाॅवर कहते है।

यह Refractive index पर निर्भर करती है। 
Hiding power को विभिन्न नामों से जाना जाता है-जैसे-कवरिंग पाॅवर ,ओपेसिटी आदि। 

(E)- Oil Absorption-Oil की ml मे वह मात्रा जो 100gm पिगमेंट द्वारा Absorb कर ली जाती है।उसे oil Absorption कहते है।
Oil Absorption value पिगमेंट के कणो के आकार पर Depend करती है।

(F)Durability-जब कोई पिगमेंट बाहरी वातावरण जैसे-Sunlight,acid rain etc.आदि effect से पिगमेंट लम्बे समय तक टिक जाने की क्षमता को पिगमेंट की durability कहलाता  है।


Bulking Value-Paint का Manufacture करते समय,raw material का प्रयोग Kilogram के अनुसार मिलाते है,और जब पेन्ट की मार्केटिंग या selling करते है,तो Liture मे करते है।
इसी को   Bulikng value कहते है।

Tinting Strength-A weight of colour pigment required by a given weight of white pigment to produce depth of tint is a incident of the tonting strength differ widely from one pigment with decreasing particle size.


Reducing Power-colour pigment मे सफेद Pigment की वह गुण, जो mix करने पर different color absorb हो ,उसे reducing power कहते है।


DEFINITION OF DYES-वे पदार्थ जो चमकीले व डार्क रंग देते है,तथा मीडियम या बांइडर मे Soluble होता है,जिससे यह सरफेस पर चमकदार व पारदर्शी फिल्म प्रदान करता है। 
इसका प्रयोग पेन्ट इन्डस्ट्री मे बहुत कम होता है।


नोट-1-*अगर इस चैप्टर को लेकर आपके मन में कोई सवाल या सलाह हो,हमे कमेंट करके या ईमेल आईडी के द्वारा अपनी राय दे।

2-पेन्ट टेक्नोलॉजी के बुक न मिलने के कारण छात्रों को पढ़ने मे problem होती है,इसलिए मै पेन्ट टेक्नोलॉजी के ब्रान्च सब्जेक्ट का जो भी मेरे पास नाॅलेज होगा ,मै आप सभी से शेयर करूगा।

Pigment and Extender की नोट्स डाउनलोड करे।

No comments:

Hi friends agar post helpful ho to comment and share kre .
Thanks for visit this website.

Theme images by pixhook. Powered by Blogger.